कनाडा : दावानल के कारण 14 हज़ार लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा
कनाडा में ब्रिटिश कोलंबिया इलाके में दावानल (जंगल में आग) के कारण लगभग 14 हजार लोगों को अपने घरों को छोडना पड़ा है;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-11 12:08 GMT
कैलगरी। कनाडा में ब्रिटिश कोलंबिया इलाके में दावानल (जंगल में आग) के कारण लगभग 14 हजार लोगों को अपने घरों को छोड़ना पड़ा है। अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में दावानल की दो सौ से ज्यादा घटनाएं हुई है जिसमें से कम से कम दस रिहाइशी इलाके के पास है।
आग के कारण 93,900 एकड़ जमीन पूरी तरह तबाह हो गई थी। इससे किसी के हताहत या गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं मिली है, लेकिन 14,000 लोगों को अपने घरों को छोड़ने के लिये मजबूर हाेना पड़ा है।
जंगल में भीषण आग ने लकड़ी और खनन उद्योग के कार्यों को बुरी तरह से प्रभावित किया है। आग की चपेट में आने से एक क्षेत्रीय बिजलीघर के उपकरण क्षतिग्रस्त हो गए हैं।