राजमार्गों पर यातायात पुलिस की अवैध वसूली के खिलाफ अभियान

राजस्थान में राजमार्गों पर यातायात पुलिस एवं विशेष जांच पुलिस वाहनों द्वारा वाहनों को रोककर उनसे अवैध वसूली किये जाने की शिकायतों को लेकर पुलिस मुख्यालय की सतर्कता शाखा द्वारा चलाये अभियान में कई पुलि;

Update: 2019-06-09 16:13 GMT

जयपुर । राजस्थान में राजमार्गों पर यातायात पुलिस एवं विशेष जांच पुलिस वाहनों द्वारा वाहनों को रोककर उनसे अवैध वसूली किये जाने की शिकायतों को लेकर पुलिस मुख्यालय की सतर्कता शाखा द्वारा चलाये अभियान में कई पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। 

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सतर्कता) गोविन्द गुप्ता ने आज बताया कि सतर्कता शाखा के दलों द्वारा बूँदी, कोटा, दौसा, भरतपुर, अजमेर, ब्यावर, किशनगढ़ शहरों और राष्ट्रीय एवं राज्य मार्गों पर डिकॉय अभियान किये गये। उन्होंने बताया कि कोटा में राजमार्ग पर वाहनों की जांच के लिये तैनात पुलिस वाहन के जाप्त द्वारा लापरवाही पूर्वक कार्रवाई और एक ट्रक से अवैध रूप से रुपयों की माँग करना सामने आया। इस पर कोटा के पुलिस महानिरीक्षक इनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के साथ ही बाहर स्थानान्तरण करके एक वर्ष तक फील्ड एवं यातायात शाखा में पदस्थापन नहीं करने के निर्देश दिये गये। 

उन्होंने बताया कि दौसा में इसी तरह के वाहन पर तैनात जाप्त द्वारा पैसे की माँग, पुलिस चालान में गलत प्रविष्टि और वाहन चालकों के साथ दुर्व्यवहार करना पाया गया। इनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई एवं रेंज से बाहर स्थानान्तरण करके दो वर्ष तक फील्ड एवं यातायात शाखा में पदस्थापन नहीं करने के निर्देश दिये गये। श्री गुप्ता ने बताया कि इसके साथ ही समस्त जिला पुलिस अधीक्षक एवं यातायात इकाईयों को यातायात जांच पत्रक और शमन रसीदों के दुरूपयोग के सम्बन्ध में जाँच करवाये जाने के निर्देश दिये हैं।

Full View

Tags:    

Similar News