अवैध बिजली कनेक्शन के खिलाफ अभियान

बिजली विभाग एसी कूलरों के लिए बिजली के अवैध कनेक्शनों की जांच करने का अभियान 23 अप्रैल से 29 अप्रैल तक चला रहा है....;

Update: 2017-04-23 12:40 GMT

बिलासपुर। बिजली विभाग एसी कूलरों के लिए बिजली के अवैध कनेक्शनों की जांच करने का अभियान 23 अप्रैल से 29 अप्रैल तक चला रहा है। बिजली विभाग के शहर नोडल अधिकारी ने जोन ने अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिया है बिजली चोरी को रोकी जाए। बिजली चोरी के कारण शहर में बिजली की समस्या में तेजी से इजाफा हुआ है। उपभोक्ताओं को बिजली समस्या से हर दिन परेशान होना पड़ता है। बिजली चोरी के कारण बिजली की खपत में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है।

ट्रांसफार्मरों में लोड उठने से बिजली गुलकी समस्या आ रही है। बिजली विभाग के उच्चाधिकारी बिजली समस्या से काफी परेशान हैं। लोड बढ़ने से ट्रांसफार्मरों में खराबी आ रही है। बिजली विभाग के लाइनमेन 24 घण्टे समस्या ठीक करने में लगे हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर में बिजली उपभोक्ताओं को काफी समस्या से जूझना पड़ रहा है। भीषण गर्मी में राहत नहीं मिल पा रही है। हर दिन ट्रांसफार्मरों में खराबी आ रही है। 

बिजली विभाग के शहर नोडल अधिकारी ने शहर के जोन के आला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि घरों में जाकर एसी कूलर कनेक्शन की जांच करें। एसी कूलर अवेध कनेक्शन से चलाने की खबर के बाद बिजली विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। बिजली विभाग ने बिजली चोरी को रोकने के लिए 16 टीमों का गठन किया है। 
टीम का नेतृत्व सहायक अभियंताओं को दी गई है। अवैध कनेक्शन पकड़े जाने पर तुरंत जुर्माने के निर्देश है।  बिजली विभाग के उच्चाधिकारी भी बिजली समस्या को लेकर काफी परेशान हैं।
सूत्रों से जानकारी मिली है कि 60 प्रतिशत घरों में एसी, कूलर अवैध कनेक्शन से चला रहे हैं। घर मालिक बिजली मीटर

की रिडिंग को कम कर दिया जाता है। गरमी के मौसम में बिजली की चोरी 30 से 35 प्रतिशत बढ़ जाती है। शासकीय अधिकारी भी बिजली चोरी करते पकड़े गए हैं। ऐसे कई सूचना बिजली विभाग को मिली है। बिजली विभाग ने बिजली चोरी का सर्वे कराया है। पैसे वाले लोग भी बिजली चोरी कर रहे हैं। 

घरों में एसी कूलर का कनेक्शन मीटर के बाहर से लिया जाता है। मीटर में बिजली का अधिक लोड नहीं होने के कारण बिजली का बिल अधिक नहीं आता है। शहर में 50 प्रतिशत घरों में एसी का उपयोग किया जा रहा है। जिसके कारण बिजली विभाग के लाइनमेनों को 24 घण्टे बिजली समस्या को ठीक करना पड़ रहा है।

Tags:    

Similar News