अवैध खनन के विरूद्ध अभियान चलाया जाएगा-भाया

राजस्थान के खान मंत्री प्रमोद भाया ने आज विधानसभा में कहा कि राज्य में अवैध खनन;

Update: 2019-06-28 18:53 GMT

जयपुर।   राजस्थान के खान मंत्री प्रमोद भाया ने आज विधानसभा में कहा कि राज्य में अवैध खनन, अवैध वसूली तथा अवैध नाकों के विरुद्ध अभियान चलाया जाएगा और विशेष दल बनाकर जांच करवाई जाएगी तथा जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

 भाया ने प्रश्नकाल के दौरान विधायकों की ओर से पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा कि सरकार अवैध खनन को लेकर काफी चिंतित और सतर्क हैं। अवैध खनन को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर राजस्व विभाग, पुलिस, यातायात एवं खनिज विभाग को संयुक्त जिम्मेदारी दी गई है। 

उन्होंने बताया कि संयुक्त रूप से पूरे राज्य में अभियान चलाकर जहां-जहां शिकायत मिलेंगी, वहां-वहां कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में कोटा में भी अवैध खनन की शिकायतें प्राप्त हुईं, वहां के खनिज विभाग के एडीएम, एसएमई, एमई जो भी दोषी थे, उनके खिलाफ सीसीए नियमों के तहत नोटिस जारी करने के र्निदेश दिए, उन्हें एपीओ किया है। 

Full View

Tags:    

Similar News