कैम्ब्रिज स्कूल में 200 में से 60 बच्चे फेल, अभिभावक संघ ने किया प्रदर्शन

 सेक्टर-27 स्थित कैम्ब्रिज स्कूल में 9वीं कक्षा के 200 में से 60 छात्रों को फेल कर दिए जाने से बुधवार को अभिभावक भड़क उठे;

Update: 2018-03-29 13:28 GMT

नोएडा।  सेक्टर-27 स्थित कैम्ब्रिज स्कूल में 9वीं कक्षा के 200 में से 60 छात्रों को फेल कर दिए जाने से बुधवार को अभिभावक भड़क उठे। जिसके बाद नाराज अभिभावकों ने ऑल नोएडा पैरेंट्स एसोसिएशन के नेतृत्व में कैम्ब्रिज स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया। 

इस प्रदर्शन के दौरान अभिभावकों ने सभी बच्चों की कॉपियां सीबीएसई से जांचने की मांग की। ऑल नोएडा पैरेंट्स एसोसिएशन के महासचिव अरूणाचलम ने बताया कि कैम्ब्रिज स्कूल में 9वीं क्लास में ए से ई तक सेक्शन है। जिसमें लगभग 200 बच्चे पढ़ते है। इनमें से 60 बच्चों को फेल कर दिया गया है। जब अभिभावकों ने स्कूल से बच्चों की कॉपियां देखने के लिए मांगी तो उन्होंने उसे दिखाने से मना कर दिया।

प्रदर्शन के दौरान अभिभावकों ने स्कूल पर आरोप लगाते हुए बताया कि 60 बच्चों में से 22 बच्चों की दोबारा परीक्षा ली गई। जिसमें से 17 बच्चों को दोबारा फेल कर दिया गया। इसके अलावा बच्चों को 9वीं कक्षा में री-एडमिशन करवाया जा रहा है। वहीं जो अभिभावक री-एडमिशन नहीं करा रहे है। उन्हें स्कूल से निकाल दिया जा रहा है।  नाराज अभिभावक सोमवार को जिलाधिकारी, डीआईओएस और बीएसए से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात के दौरान अभिभावक बच्चों की कॉपी सीबीएसई से जांच कराने की मांग करेंगे। साथ ही कैम्ब्रिज स्कूल प्रबंधन के खिलाफ  सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की जाएगी।

Full View

Tags:    

Similar News