सर! ईद मिलने के बहाने ही बुला लीजिये :मनीष सिसोदिया

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रिमंडल का राजभवन में जारी धरना आज छठे दिन में प्रवेश कर गया;

Update: 2018-06-16 18:43 GMT

नयी दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रिमंडल का राजभवन में जारी धरना आज छठे दिन में प्रवेश कर गया, लेकिन अब तक उपराज्यपाल ने उन्हें मिलने का समय नहीं दिया है। 

भारतीय प्रशासनिक सेवाओं के अधिकारियों के राज्य सरकार के साथ कथित असहयोग को लेकर श्री केजरीवाल और उनके मंत्री 11 जून से ही राजभवन में धरने पर बैठे हैं। उनकी माँग है कि उपराज्यपाल अनिल बैजल अधिकारियों को सरकार के साथ सहयोग करने का निर्देश दें। उनके बार-बार आग्रह पर भी उपराज्यपाल उनसे नहीं मिल रहे हैं।

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज एक ट्वीट में लिखा, “ईद मुबारक! आपके राजभवन में ही बैठे हैं पाँच दिन से। ईद मिलने के बहाने ही बुला लीजिये।”

श्री सिसोदिया ने यह ट्वीट दिल्ली के उपराज्यपाल के उस ट्वीट के जवाब में किया है जिसमें श्री बैजल ने दिल्लीवासियों क ईद की बधाई दी थी। उपमुख्यमंत्री ने लिखा, “चार दिन से अनशन पर हूँ। कहते हैं होली, दीवाली और ईद पर तो दुश्मन को भी गले लगा लेते हैं।”

ईद मुबारक @LtGovDelhi सर! आपके राजभवन में ही बैठे हैं 5 दिन से। ईद मिलने के बहाने ही बुला लीजिए।
4 दिन से अनशन पर हूं। कहते है होली, दिवाली और ईद पर तो दुश्मन को भी गले लगा लेते हैं। https://t.co/cEBl8EOMhv

— Manish Sisodia (@msisodia) June 16, 2018


 

राजनिवास में श्री सिसोदिया, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र कुमार जैन और श्रम मंत्री गोपाल राय भी अनशन पर बैठे हैं। श्री जैन मंगलवार से और श्री सिसोदिया बुधवार से राजनिवास कार्यालय में अनिश्चितकालीन अनशन पर हैं। 
दूसरी तरफ श्री केजरीवाल और उनके मंत्रियों के धरने के विरोध में दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता और अन्य मुख्यमंत्री कार्यालय में धरने पर बैठे हैं। 
 

Tags:    

Similar News