संसद में बजट से पहले कैबिनेट की बैठक शुरू, पीएम मोदी हैं मौजूद

आज सोमवार को संसद में देश का आम बजट पेश किया जाएगा;

Update: 2021-02-01 10:33 GMT

नई दिल्ली। आज सोमवार को संसद में देश का आम बजट पेश किया जाएगा। जी हां आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में केंद्र की मोदी सरकार का नौवां बजट पेश करेंगी। गौरतलब है कि वित्त मंत्री के तौर पर यह निर्मला सीतारमण का तीसरा बजट है।

बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद पहुंच गई है। वित्त मंत्री के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी संसद पहुंच गए हैं। 11 बजे पेश होने वाले बजट से पहले कैबिनेट बैठक हो रही है जिसमें इस बजट पर आखिरी मुहर लगेगी फिर ये संसद में पेश किया जाएगा। जी हां पीएम मोदी की मौजूदगी में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में बजट 2021-22 पेश करने से पहले कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है।

अब पूरे देश की निगाहें 11 बजे पेश होने वाले इस बजट की पर है। आम जनता से लेकर उद्योगपति भी इस बजट पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। सब ये जानना चाह रहे हैं कि मोदी सरकार की तरफ से इस आम बजट के पिटारे से किसको लाभ होगा और किसको नुकसान।

Tags:    

Similar News