उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 2 सीटों पर उपचुनाव आज
विधानसभा के मुख्य भवन स्थित तिलक भवन के मतदान स्थल में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान की प्रक्रिया पूरी होगी;
By : एजेंसी
Update: 2023-05-29 08:57 GMT
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा परिषद की दो सीटों पर आज उपचुनाव है। विधानसभा के मुख्य भवन स्थित तिलक भवन के मतदान स्थल में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान की प्रक्रिया पूरी होगी। इसके बाद शाम 5 बजे से निर्वाचन आयोग की अनुमति से मतगणना का काम शुरू होगा।
ऐसे में देर शाम तक नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। बीजेपी और सपा ने इस चुनाव के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।