डेव: 28.1.2020 को मुझे पुलिस कस्टडी में लिया गया।... ... उमर खालिद पर सुप्रीम कोर्ट में बड़ी सुनवाई, जानें दलीलें
डेव: 28.1.2020 को मुझे पुलिस कस्टडी में लिया गया। मेरे भाषणों के लिए मुझ पर केस चल रहा है, जिसके कुछ हिस्से कोर्ट में चलाए गए थे। हाँ। मैंने वो भाषण दिए हैं। मुझे उन भाषणों के लिए अरेस्ट किया गया है। अगर मुझे उन भाषणों के लिए अरेस्ट किया जाता है, तो मैं इस FIR में कैसे आऊँगा? उन भाषणों के लिए मुझ पर पहले से ही केस चल रहा है। कई FIR हैं और इस कोर्ट में कंसॉलिडेशन पेंडिंग है। यह FIR मार्च 2020 में रजिस्टर हुई है। एक महीने से ज़्यादा समय से मैं कस्टडी में हूँ। यह FIR फरवरी 2020 में हुए दंगों की साज़िश के लिए रजिस्टर हुई है। बेशक, इससे दंगों में मेरी फिजिकल मौजूदगी की बात खत्म हो जाती है। क्योंकि मैं कस्टडी में था।
Update: 2025-12-02 09:53 GMT