सिब्बल: दो मौतें हुईं। मैं वहां आरोपी नहीं हूं। उन... ... उमर खालिद पर सुप्रीम कोर्ट में बड़ी सुनवाई, जानें दलीलें

सिब्बल: दो मौतें हुईं। मैं वहां आरोपी नहीं हूं। उन FIR में मेरा नाम भी नहीं है। उन्होंने कहा कि मैंने 2016 में एक स्पीच दी थी जिसमें मैंने कहा था, 'भारत तेरे टुकड़े होंगे।' वह मैंने नहीं दिया था। उसका ज़िक्र भी मुझसे नहीं किया गया है। मैंने ऐसा कोई बयान भी नहीं दिया है।

जस्टिस कुमार: तो फिर बयान किसने दिया था?

सिब्बल: किसी और स्टूडेंट ने। उन्होंने 2016 में एक और चार्जशीट फाइल की जिसमें कहा गया कि मैंने यह नहीं कहा। इसमें कुछ तो क्रेडिबिलिटी होनी चाहिए। उस घटना की उस चार्जशीट में उस बयान के लिए मेरा ज़िक्र नहीं है। लेकिन यहां कहा गया है कि मैंने बयान दिया था।

Update: 2025-12-02 09:35 GMT

Linked news