कपिल सिब्बल (उमर खालिद के लिए): मैं बस अपने मन में... ... उमर खालिद पर सुप्रीम कोर्ट में बड़ी सुनवाई, जानें दलीलें
कपिल सिब्बल (उमर खालिद के लिए): मैं बस अपने मन में सोच रहा था। मैं 5 साल और 3 महीने से अंदर हूँ। 13 सितंबर 2020 से आज तक। प्रॉसिक्यूशन का तो यह भी केस नहीं है कि मैंने दिल्ली में किसी एक्टिविटी में हिस्सा लिया। मैं पूरी साज़िश के आधार पर ओमनीबस FIR में शामिल हूँ। मुझ पर आरोप है कि मैंने 17 फरवरी को महाराष्ट्र में एक स्पीच दी थी। बस इतना ही मेरे नाम पर है। दूसरी बात यह है कि मुझे एक WhatsApp ग्रुप में जोड़ा गया था। किसी और ने जोड़ा था। मेरा कोई मैसेज नहीं था। आरोपों का निचोड़ यही है।
Update: 2025-12-02 07:50 GMT