CJI: वे किसी फोरम पर जाएंगे। सिब्बल: करोड़ों... ... एसआईआर पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, जानिए दलीलें

CJI: वे किसी फोरम पर जाएंगे।

सिब्बल: करोड़ों वोटर, कितने वॉलंटियर हो सकते हैं? प्लीज़ सोच समझिए। नाम कटने पर वे क्या कर सकते हैं।

CJI: गांव के इलाकों में वोटिंग का दिन सेलिब्रेशन होता है। वे बहुत सावधान रहते हैं।

सिब्बल: सवाल यह है कि कौन किसे और कैसे वोट दे रहा है। मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है। इसमें कोई शक नहीं कि कई नाम हटा दिए गए। हम आपके सामने ऐसे लोग लाए जो ज़िंदा थे लेकिन हटाए हुए दिखाए गए। BLO ने कैसे तय किया कि वे मर चुके हैं? इसका कोई तो कारण होना चाहिए।

Update: 2025-11-26 09:35 GMT

Linked news