पश्चिम चंपारण में भारी मात्रा में देशी शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार
बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के बगहा नगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने रविवार को भारी मात्रा में देशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया।;
By : एजेंसी
Update: 2020-09-20 11:33 GMT
बगहा । बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के बगहा नगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने रविवार को भारी मात्रा में देशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सूचना के आधार पारस नगर मुहल्ला निवासी शराब कारोबारी दरोगा कुशवाहा के घर पर छापेमारी की गयी। इस दौरान मौके से 282 बोतल देशी शराब बरामद की गयी है।
सूत्रों ने बताया कि कारोबारी दरोगा कुशवाहा को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।