लूट की झूठी कहानी रचने वाला कारोबारी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक कारोबारी को अपने साथ हुयी झूठी लूट की कहानी रचने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।;
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक कारोबारी को अपने साथ हुयी झूठी लूट की कहानी रचने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार अमित पटेल नामक एक कारोबारी ने कल रात अपने साथ अज्ञात लोगों द्वारा लूटपाट किये जाने की सूचना डायल 112 पुलिस को दी थी। कोरबा के राताखार वार्ड से दर्री जाने वाले बाइपास मार्ग से गुजरते वक्त उसके साथ लूट की वारदात को अंजाम देना बताया। लूट की खबर मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी घटना स्थल पहुंचे और मामले की तफ्दीश प्रारंभ कर दिया।
इसी बीच कारोबारी से पूछताछ में घटना नहीं होने का संदेह हुआ। पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो लूट का मामला झूठा निकला। आरोपी ने बताया कि उसने अपने परिचित की दो लाख रुपए की उधारी चुकता करने के लिए अपनी कंपनी के दो लाख रुपए दे दिए थे। कंपनी द्वारा उस पर गबन का आरोप लगाया जाए, इसके चलते उसने इस लूट की कहानी गढ़ी थी। पुलिस ने उसके परिचित से यह रुपए बरामद कर लिए है।
पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दिया है।