प्रधानमंत्री के सभा से वापिस लौट रही बस पलटी , 10 लोग हुए घायल
मध्यप्रदेश के श्योपुर प्रधानमंत्री की सभा में महिलाओं को लेकर आई बस पलट गई।;
मध्यप्रदेश: मध्यप्रदेश के श्योपुर प्रधानमंत्री की सभा में महिलाओं को लेकर आई बस पलट गई। प्रधानमंत्री के सभा से वापिस लौट रही बस हादसे का शिकार हो गई। बस में सवार 30 महिलाएं बस हादसे में घायल हो गई। पीएम मोदी कूनो नेशनल पार्क में चीते छोड़ने के बाद श्योपुर जिले के कराहल में पहुंचे थे. पीएम मोदी ने यहां महिला स्व-सहायता समूहों के सम्मेलन में भाग लिया और सभा को संबोधित किया. हादसे में घायल महिलाओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मध्य प्रदेश के श्योपुर में 'स्वयं सहायता समूह सम्मेलन' में आयोजित कार्यकम में महिला सशक्तिकरण पर प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने जोर देते हुए कहा की आज के नए भारत में, पंचायत भवन से राष्ट्रपति भवन तक महिला शक्ति देख सकते हैं, यह कहते हुए कि सरकार महिला उद्यमियों के लिए नए रास्ते बनाने के लिए गांवों में भी लगातार काम कर रही है।
पीएम मोदी की सभा में सैकड़ो की संख्या में महिलाये पहुंची थी। प्रधानमंत्री ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा की "पिछले 8 वर्षों में, हमने स्वयं सहायता समूहों को सशक्त बनाने के लिए हर तरह से मदद की है. आज देश भर में 8 करोड़ से अधिक महिलाएं इस अभियान से जुड़ी हुई हैं. हमारा लक्ष्य इस अभियान से जुड़े हर ग्रामीण घर से कम से कम एक बहन को जोड़ना है।