गुजरात में बस में लगी आग, तीन यात्रियों की मौत
गुजरात में भरूच जिले के नबीपुर क्षेत्र में आज एक सड़क हादसे में एक बस में लगी आग में झुलस जाने से तीन यात्रियों की मौत हो गयी तथा दो अन्य झुलस गए।;
भरूच । गुजरात में भरूच जिले के नबीपुर क्षेत्र में आज एक सड़क हादसे में एक बस में लगी आग में झुलस जाने से तीन यात्रियों की मौत हो गयी तथा दो अन्य झुलस गए।
पुलिस ने बताया कि अहमदाबाद-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग-8 पर लुवारा गांव के निकट सुबह में एक निजी लगजरी बस और टैंकर में टक्कर हो गयी। जिससे बस में आग लग गयी। सूचना मिलते ही दमकल की दो गाडियों के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए और कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक बस जलकर खाक हो गयी। आग में बस सवार तीन यात्रियों की बुरी तरह झुलसने से मौके पर मौत हो गयी तथा दो अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। यह बस पूना से अहमदाबाद की ओर जा रही थी। मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पायी है।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।