तेलंगाना में बस खाई में गिरी, 20 यात्री घायल
तेलंगाना में सूर्यापेट जिले दुराजपल्ली में आज एक निजी बस खाई में गिर गयी, जिसके कारण कम से कम 20 यात्री घायल हो गये।;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-26 11:04 GMT
सूर्यापेट । तेलंगाना में सूर्यापेट जिले दुराजपल्ली में आज एक निजी बस खाई में गिर गयी, जिसके कारण कम से कम 20 यात्री घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना से समय बस हैदराबाद से विशाखापट्टनम जा रही थी और बसे में लगभग 45 यात्री सवार थे। घायलों को उपचार के लिए सूर्यापेट के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराय गया है, जबकि गंभीर रूप से घायलों को हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।