बस और ट्रक में टक्कर,दो दर्जन से अधिक यात्री घायल
मध्यप्रदेश के सतना जिले के ताला थाना क्षेत्र में एक बस खडे ट्रक से टकरा गयी जिससे बस में सवार दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए हैं;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-08 16:47 GMT
सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले के ताला थाना क्षेत्र में एक बस खडे ट्रक से टकरा गयी जिससे बस में सवार दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सीधी से चित्रकूट जा रही बस कल रात गुजरा गांव के समीप एक खडे ट्रक से टकरा गयी।
हादसे में बस में सवार दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गये।
घायलों को रीवा के संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि बस सवार यात्री आंखों के इलाज के लिए चित्रकूट जा रहे थे।