बुंदेलखंड : 'जनता कर्फ्यू' के समर्थन में पहाड़ की चोटी पर अनशन करेंगे बुंदेली

पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर पिछले 633 दिनों से लगातार अनशन कर रहे बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकर रविवार को दो हजार फुट ऊंचाई वाले गोरखगिरि पहाड़ की चोटी पर अनशन;

Update: 2020-03-21 13:58 GMT

महोबा। पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर पिछले 633 दिनों से लगातार अनशन कर रहे बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकर रविवार को दो हजार फुट ऊंचाई वाले गोरखगिरि पहाड़ की चोटी पर अनशन कर कोरोना महामारी से बचने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित 'जनता कर्फ्यू' का समर्थन करेंगे। अनशनकारी तारा पाटकर ने शनिवार को कहा, "हम शपथ लेते हैं कि कोरोना महामारी को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई 'जनता कर्फ्यू' की अपील के समर्थन में रविवार (22 मार्च) को आल्हा चौक में अनशन पर नहीं बैठेंगे। उस दिन हम गोरखगिरि पहाड़ की दो हजार फुट ऊंची चोटी पर स्थित सिद्ध बाबा मंदिर परिसर में अनशन करेंगे।"

कहा जाता है कि 11वीं-12वीं शताब्दी में नाथ संप्रदाय के प्रणेता गुरु गोरखनाथ ने इसी पहाड़ की चोटी पर तप किया था, तभी से इस पहाड़ी का नाम 'गोरखगिरि' पड़ा है।

पाटकर ने कहा, "हमने यह फैसला इसलिए किया है, ताकि हम लोग कम से कम लोगों के संपर्क में रहें और हमारा अनशन भी अनवरत जारी रहे। हालांकि, सोमवार यानी 23 मार्च से अनशन पुन: आल्हा चौक पर प्रारंभ होगा।"

Full View

Tags:    

Similar News