उप्र : बुंदेलियों ने अनशन स्थल पर मनाई होली

पिछले 623 दिनों से पृथक बुंदेलखंड की मांग को लेकर अनशन कर रहे बुंदेलियों ने मंगलवार को अनशन स्थल पर ही धूमधाम से होली मनाई।;

Update: 2020-03-11 14:46 GMT

महोबा | पिछले 623 दिनों से पृथक बुंदेलखंड की मांग को लेकर अनशन कर रहे बुंदेलियों ने मंगलवार को अनशन स्थल पर ही धूमधाम से होली मनाई। महोबा जिला मुख्यालय के आल्हा चौक पर चल रहा ऐतिहासिक अनशन होली के दिन भी जारी रहा। अनशन की अगुवाई कर रहे बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकर अपने तमाम सहयोगियों के साथ रंग, अबीर और गुलाल लगाकर दिन भर एक-दूसरे को होली की बधाइयां देते रहे और आंदोलन की सफलता की कामना करते रहे।

बुंदेली समाज संगठन के संयोजक तारा पाटकर ने बुधवार को कहा, "अब अनशन स्थल ही बुंदेलियों का आशियाना बन चुका है। चाहे होली हो या दीवाली, हमारा अनशन 28 जून, 2018 से अनवरत जारी है। न हम गर्मी से डरे और न जाड़े और बरसात की परवाह की, हम यहां हर मौसम झेलते हैं।"

उन्होंने कहा, "बुंदेलखंड के इतिहास में यह पहला मौका है, जब इतने दिनों से अनवरत अनशन चल रहा है और बेवफा सरकारों ने बुंदेलियों के दर्द को समझने की कोशिश नहीं की।"

पाटकर ने कहा, "हम लोग यहां सिर्फ अनशन भर नहीं कर रहे हैं, बल्कि आधा दर्जन बार प्रधानमंत्री जी को खून से खत लिख चुके हैं, दो बार सामूहिक मुंडन कार्यक्रम कर चुके हैं। बुंदेली बहनों के माध्यम से हजारों राखियां प्रधानमंत्री को भिजवा चुके हैं। हस्ताक्षर व पोस्टकार्ड अभियान चला चुके हैं।"

उन्होंने दावा किया कि 'जब तक बुंदेलखंड पृथक राज्य नहीं बनता, तब तक अनशन जारी रहेगा।'

Full View

Tags:    

Similar News