बुलंदशहर: पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार

बी सिंह ने बताया कि इन बदमाशों के खिलाफ लूट हत्या आदि के 28 मामले दर्ज हैं;

Update: 2018-11-29 12:36 GMT

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद क्षेत्र में बुधवार देर रात हुई पुलिस मुठभेड़ में कार सवार तीन बदमाश घायल हो गये,जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया जबकि उनके दो साथी भागने में सफल रहे ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के c ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि देर रात सूचना मिलने पर पुलिस दन्कौर सीमा पर चैकिंग कर रही थी। इस दौरान कार सवार बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी और भागने का प्रयास किया।

पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की जिसमें तीन बदमाश घायल हो गये जबकि उनके दो साथी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गये । इस दौरान एक पुलिस कांस्टेबल अनेक सिंह भी चोटिल हुआ है।

घायल बदमाशों को पकड़ लिया। पकड़े गये बदमाशो में हापुड़ निवासी सोनू, अमरोहा के गजरौला निवासी विशम्भर और अलीगढ़ निवासी नजरुद्दीन शामिल हैं । घायलो के पास से दो तमंचे,दो पिस्टल और काफी कारतूस बरामद किए गये हैं । घायल बदमाशों को अस्पताल भेज दिया गया है।

पुलिस फरार बदमाशों की तलाश कर रही है। 

Full View

Tags:    

Similar News