गुणवत्ता के साथ हो सड़कों का निर्माण : नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आज अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सड़कों का निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ होना चाहिए;

Update: 2019-09-12 22:49 GMT

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आज अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सड़कों का निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ होना चाहिए।

श्री कुमार ने यहां ग्रामीण कार्य विभाग की समीक्षा बैठक में निर्देश देते हुये कहा, “हमारी अवधारणा है कि सड़कों के निर्माण एवं उसके रखरखाव की निरंतर निगरानी हो। गुणवता के साथ सड़कों का निर्माण कार्य होना चाहिये ताकि लोगों को आवागमन के लिए बहेतर सड़क मिल सके। सड़क निर्माण की गुणवत्ता हर हाल में कायम रहे, इसका ध्यान रखा जाना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पुरानी सड़कों का रखरखाव भी उतना ही जरूरी है। ऐसी प्रणाली बनानी होगी कि रखरखाव नीति के तहत सड़कों की गुणवता बनी रहे। उन्होंने बताया कि सड़कों के रखरखाव को लोक शिकायत निवारण अधिकार कानून के दायरे में लाया गया है, जिसके तहत अब कोई भी व्यक्ति सड़क निर्माण के संबंध में शिकायत कर सकता है। उन शिकायतों का निवारण निर्धारित समय सीमा के अंदर करना होगा। साथ ही खराब सड़क के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों पर कार्रवाई भी की जा सकेगी।

Full View

Tags:    

Similar News