छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 5 फरवरी से शुरू​​​​​​​

छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 5 फरवरी से शुरू होगा। इसके लिए पक्ष और विपक्ष में गहमा-गहमी शुरू हो गई है।;

Update: 2018-02-02 18:45 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 5 फरवरी से शुरू होगा। इसके लिए पक्ष और विपक्ष में गहमा-गहमी शुरू हो गई है। 28 फरवरी तक चलने वाले इस बजट सत्र में 10 फरवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह प्रदेश का बजट सदन में पेश करेंगे।  

विपक्ष सरकार को शिक्षाकर्मियों समेत कई मुद्दों पर घेरने का माहौल बना रही है। वहीं प्रदेश में बजट बढ़ाने की जुगत में सरकार जुटी हुई है।

एक फरवरी तक विधानसभा सचिवालय में 2569 प्रश्न लगाए जा चुके हैं। विधानसभा सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार, 2569 प्रश्नों में 1295 प्रश्न तारांकित व 1274 अतारांकित प्रश्न प्राप्त हुए हैं।

Tags:    

Similar News