छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र सम्पन्न

छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र आज निर्धारित अवधि से सात दिन पहले ही समाप्त हो गया।इसके साथ ही विधानसभा को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया;

Update: 2019-03-02 01:54 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र आज निर्धारित अवधि से सात दिन पहले ही समाप्त हो गया।इसके साथ ही विधानसभा को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया।

राज्य में चुनावों के बाद नई सरकार के गठित होने के बाद यह पहला सत्र था। प्रथम सत्र 04 जनवरी से शुरू हुआ था और 08 मार्च तक चलना था लेकिन सभी वित्तीय एवं विधायी कार्यों को पूरा करने के साथ ही आज शाम समाप्त हो गया। इस सत्र में कुल 21 बैठकों में 108 घंटे 09 मिनट चर्चा हुई।

इस सत्र में 08 फरवरी को नवगठित सरकार ने अपना प्रथम बजट सदन में रखा।इसी दौरान 09 और 10 फरवरी को पंचम विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों के लिये प्रबोधन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें देश और प्रदेश के ख्यातिलब्ध संसद्विदों ने आपको मार्गदर्शन दिया। 

विधानसभा अध्यक्ष डा.चरणदास महंत ने सत्र के समापन सम्बोधन में कहा कि यह सत्र कई मायनों में महत्वपूर्ण रहा।उन्होने कहा कि प्रथम सत्र में ही सदस्यों ने राज्य के विकास और उन्नति से जुड़े प्रत्येक विषय पर चर्चा के विभिन्न माध्यमों से सार्थक और सम्यक चर्चा की।उन्होने कहा कि प्रतिपक्ष के सदस्यों की संख्या भले ही कम है परंतु प्रतिपक्ष के सदस्यों ने अपनी वरिष्ठता और अनुभव से सदन में रहकर सजग प्रतिपक्ष की भूमिका का निर्वहन किया। 

Full View

Tags:    

Similar News