बजट 2019: महंगाई दर घटकर 4.6 फीसदी हुई
वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने आज कहा कि औसत महंगाई दर घटकर 4.6 फीसदी हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2019-02-01 13:39 GMT
नई दिल्ली। वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने आज कहा कि औसत महंगाई दर घटकर 4.6 फीसदी हो गई है जो साल 1991 में आर्थिक सुधारों के बाद से किसी भी सरकार के कार्यकाल में सबसे कम है।
वर्ष 2019-20 का अंतरिम बजट पेश करते हुए गोयल ने लोकसभा को बताया कि 2009 से 2014 के बीच महंगाई की औसत दर 10.1 प्रतिशत थी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार में यह घटकर 4.6 प्रतिशत पर आ गई है।
गोयल के अनुसार, दिसंबर 2018 में महंगाई दर दो फीसदी से थोड़ी अधिक थी।