लखनऊ में बीटीसी प्रशिक्षु शिक्षकों पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बेसिक ट्रेनी सट्रीफिकेट(बीटीसी) प्रशिक्षु शिक्षकों द्वारा अपनी मांगों को लेकर आज विधानसभा के सामने रास्ता जाम कर प्रदर्शन किया;
By : एजेंसी
Update: 2018-11-02 17:57 GMT
लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बेसिक ट्रेनी सट्रीफिकेट(बीटीसी) प्रशिक्षु शिक्षकों द्वारा अपनी मांगों को लेकर आज विधानसभा के सामने रास्ता जाम कर प्रदर्शन किया और पुलिस ने रास्ता खुलवाने के लिए हल्का बल प्रयाेग किया।
पुलिस द्वारा किए गए बल प्रयोग में कई प्रशिक्षु शिक्षकों को चोटे आई है तथा कुछ को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है। बीटीसी प्रशिक्षु शिक्षक संघ की ओर से अपनी मांगों लेकर यह प्रदर्शन किया गया था।
गौरतलब है कि बेसिक शिक्षक भर्ती में 33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पास हुए यह प्रशिक्षु शिक्षक नौकरी की मांग करते हुए काफी समय से आंदोलनरत है। इस भर्ती में 33 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वालों को ड्यूटी ज्वाइंन करा दी गई है। कट आॅफ लिस्ट में इनका नाम है लेकिन अभी तक इन्हें जवाइनिंग नहीं दी गई है1