मुस्लिम और दलित विरोधी नीतियों के खिलाफ बसपा कार्यकर्ताओं ने धरना दिया

केन्द्र सरकार की मुस्लिम एवं दलित विरोधी नीतियों के खिलाफ बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती के खड़े होने के समर्थन में आज यहां कलेक्ट्रेट के सामने पार्टी कार्यकर्ताओं ने जयपुर संभाग स्तरीय धरना दिय;

Update: 2017-08-24 13:09 GMT

जयपुर। केन्द्र सरकार की मुस्लिम एवं दलित विरोधी नीतियों के खिलाफ बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती के खड़े होने के समर्थन में आज यहां कलेक्ट्रेट के सामने पार्टी कार्यकर्ताओं ने जयपुर संभाग स्तरीय धरना दिया गया तथा नारेबाजी की गई।

बसपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि पार्टी अध्यक्ष मायावती ने राज्यसभा से इस्तीफा भी भारतीय जनता पार्टी की साम्प्रदायिक एवं दलित विरोधी नीतियों का पर्दापाश करने के लिए दिया था।

उन्होंने कहा कि दलित उनके साथ है और अाज उनके समर्थन में धरना दिया गया है। उन्होंने कहा कि दलितों की लड़ाई लड़ने के लिए मायावती के आगे आने से लगने लगा है कि अब दलित अपने हको की लड़ाई लड़ सकेंगे और मजबूत बनेगें। भाजपा दलितों को दबा नहीं सकेगी।
 

Tags:    

Similar News