उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में जगदीप धनखड़ का समर्थन करेगी बसपा, मायावती का बड़ा ऐलान

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को समर्थन देने का ऐलान किया है

Update: 2022-08-03 10:12 GMT

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को समर्थन देने का ऐलान किया है। मायावती ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा कि वह औपचारिक रूप से धनखड़ को अपना समर्थन देने की घोषणा कर रही हैं, क्योंकि सत्तारूढ़ गठबंधन और विपक्ष इस मुद्दे पर आम सहमति बनाने में विफल रहा।

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने व्यापक राष्ट्रीय हित और बहुजन आंदोलन में एनडीए उम्मीदवार का समर्थन करने का फैसला किया है।

उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान छह अगस्त को होना है। विपक्ष की ओर से मार्ग्रेट अल्वा उम्मीदवार हैं।

Full View

Tags:    

Similar News