नागरिकता विधेयक का विरोध करेगी बसपा: मायावती
बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने आज कहा कि उनकी पार्टी राज्यसभा में भी नागरिकता संशोधन विधेयक 2़019 का पूरजोर विरोध करेगी;
नयी दिल्ली । बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने आज कहा कि उनकी पार्टी राज्यसभा में भी नागरिकता संशोधन विधेयक 2़019 का पूरजोर विरोध करेगी।
सुश्री मायावती ने एक ट्वीट में कहा, “ बी.एस.पी. का पुनः यह कहना है कि नागरिकता संशोधन विधेयक पूर्णतः विभाजनकारी एवं असंवैधानिक है। इसकी वजह से ही बी.एस.पी. ने लोकसभा में इसके विरोध में अपना मत दिया है और आज राज्यसभा में भी बी.एस.पी. का यही स्टैण्ड रहेगा।”
लाेकसभा में यह विधेयक सोमवार को पारित हो चुका है और राज्यसभा में इस पर चर्चा चल रही है।
बी.एस.पी. का पुनः यह कहना है कि नागरिकता संशोधन विधेयक पूर्णतः विभाजनकारी व असंवैधानिक है। इसकी वजह से ही बी.एस.पी. ने लोकसभा में इसके विरोध में अपना मत दिया है और आज राज्यसभा में भी बी.एस.पी. का यही स्टैण्ड रहेगा।