बीएसपी राजस्थान और मध्य प्रदेश में अकेले ही चुनाव लड़ेगी :मायावती
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने कांग्रेस को एक करारा झटका देते हुए आज यहां घोषणा की;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-03 17:18 GMT
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने कांग्रेस को एक करारा झटका देते हुए आज यहां घोषणा की कि राजस्थान एवं मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों में सभी सीटों पर बसपा अकेले ही चुनाव लड़ेगी।
सुश्री मायावती ने आज यहां जारी वक्तव्य में कहा कि कांग्रेस का रवैया बसपा के विरोध में रहा है। इसलिए उनकी पार्टी राजस्थान एवं मध्यप्रदेश में अकेले ही चुनाव लड़ेगी।
दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव इसी वर्ष के अन्त में होने की संभावना है। मध्यप्रदेश के लिए बसपा ने पिछले महिने ही 22 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी।
इससे पहले बसपा ने छत्तीसगढ में आदिवासी नेता एवं कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस (छत्तीसगढ) के साथ चुनाव समझौता की घोषणा की थी।