जेल भरो आंदोलन में बसपा भी होगी शामिल: प्रजापति

 हरियाणा में इनेलो के एक मई को प्रस्तावित जेल भरो आंदोलन में इसकी गठबंधन सहयोगी बसपा भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेगी। ;

Update: 2018-04-21 16:34 GMT

सिरसा।  हरियाणा में मुख्य विपक्षी दल इंडियन नेशनल लोकदल(इनेलो) के एक मई को प्रस्तावित जेल भरो आंदोलन में इसकी गठबंधन सहयोगी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेगी। 
दोनों दलों की सांझी संगठनात्मक बैठकों का दौर आज यहां शुरू हो गया जिसमें दोनों दलों के संगठन पदाधिकारियों के अलावा इनेलो सांसद और विधायकों ने हिस्सा लिया। 

इस अवसर पर बसपा प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र प्रजापति ने कहा कि उनकी पार्टी आगामी एक मई को इनैलो के प्रस्तावित जेल भरो आंदोलन का हिस्सा बनेगी। उन्होंने कहा कि यह गठबंधन मात्र चुनावी बंधन ही नहीं बल्कि हरियाणा और देश की सियासत को भी एक नई दिशा प्रदान करेगा।

बसपा नेता ने कहा कि दोनों दल प्रदेशभर में जिलावार बैठकें कर रणनीति तय करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि बसपा सुप्रीमो मायावती और इनैलो नेता अभय चौटाला के मध्य शीघ्र ही एक बैठक होगी जिसमें राज्य विधानसभा चुनावों के लिये सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप दिया जाएगा।

Full View

Tags:    

Similar News