जन्मदिन पर यूपी चुनाव में ‘जीत का तोहफा’ मांग सकती हैं: मायावती
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती कल अपने 61वें जन्मदिन के अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर राज्य विधानसभा चुनाव में ‘जीत का तोहफा’ मांग सकती हैं।;
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती कल अपने 61वें जन्मदिन के अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर राज्य विधानसभा चुनाव में ‘जीत का तोहफा’ मांग सकती हैं।
मायावती के जन्मदिवस समारोह सादे ढंग से मनाये जाने की सम्भावना है। चुनाव आयोग की इस बात पर पैनी नजर रहेगी कि इस दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो। इस अवसर पर सूबे के सभी 75 जिलो में उत्साही कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने आज यहां बताया कि राज्य विधानसभा चुनाव के मद्देनजर समारोह सादे ढंग से मनाया जायेगा। इस मौके पर बहनजी को कोई उपहार आदि भी नहीं दिया जायेगा। अपने जन्मदिवस के मौके पर सुश्री मायावती प्रेस कांफ्रेंस के जरिये पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगी। इलेक्ट्रानिक चैनलों द्वारा इसका सजीव प्रसारण किया जायेगा जिससे कार्यकर्ताओं को पार्टी मुखिया के ‘निर्देश’ मिल सकें।