बसपा अब ‘बहिन जी सम्पत्ति पार्टी’ हो गयी: मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बहुजन समाज पार्टी(बसपा) अध्यक्ष मायावती को कठघरे में खड़ा करते हुए कटाक्ष किया है कि बसपा अब ‘बहिन जी सम्पत्ति पार्टी’ हो गयी है।;
उरई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बहुजन समाज पार्टी(बसपा) अध्यक्ष मायावती को कठघरे में खड़ा करते हुए कटाक्ष किया है कि बसपा अब ‘बहिन जी सम्पत्ति पार्टी’ हो गयी है।
मोदी ने राज्य में बुन्देलखण्ड इलाके के उरई में एक सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि बसपा अब बहुजन समाज पार्टी नहीं रह गयी है। अब यह सिर्फ ‘बहिन जी सम्पत्ति पार्टी’ हो गयी है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि बहिन जी ने नोटबन्दी के दौरान अपनी पार्टी के खाते में 100 करोड रुपये से अधिक जमा करवाया था। इतने रुपये अपने पास क्यों रखे गये। उन्होंने कहा कि नोटबन्दी का बसपा, समाजवादी पार्टी(सपा) और कांग्रेस ने यह कहकर जमकर विरोध किया था कि तैयारी नहीं थी, कुछ समय और देना चाहिए था।
उन्होंने जबर्दस्त व्यंग्य किया कि समय किसको देना चाहिए था। एक सप्ताह के समय की बात की गयी थी। यह समय जनता की तैयारियों के लिए मांगा गया था या अपने नोटों को व्यवस्थित करने के लिए।