बसपा में अभी और होगा बिखराव: नसीमुद्दीन

बसपा से निष्कासित एवं राष्ट्रीय बहुजन मोर्चा के अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने आज दावा किया कि बसपा प्रमुख मायावती और राष्ट्रीय महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा की गलत कार्यप्रणाली के चलते भगदड मची है;

Update: 2017-08-03 16:55 GMT

सहारनपुर।  बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से निष्कासित एवं राष्ट्रीय बहुजन मोर्चा के अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने आज दावा किया कि बसपा प्रमुख मायावती और राष्ट्रीय महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा की गलत कार्यप्रणाली के चलते भगदड मची है। 

 सिद्दीकी ने यहाॅ पत्रकारों से कहा कि बसपा के कई प्रमुख नेता उनके सम्पंर्क में है जो जल्दी ही पार्टी छोड देंगे।  उन्होंने कहा कि मायावती की बसपा पर पकड ढीली हो गई है। वह विधानसभा चुनाव में हुई मिली करारी हार से अभी भी सदमे में हैं। बसपा में अभी और बिखराव होना तय है इससे कोई नहीं रोक सकता। उन्होने कहा कि बसपा अध्यक्ष और महासचिव की गलत कार्यप्रणाली के चलते पार्टी में भगदड मची है। बसपा से अभी लोग बाहर होंगे। 

उन्होंने अपने मोर्चा का समाजवादी पार्टी (सपा) में विलय करने या भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की चर्चाओं केे बारे में कोई साफ उत्तर नहीं दिया।  सिद्दीकी से बसपा के एहसान कुरैशी और अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष लियाकत अली ने मुलाकात की। उन्होने कहा कि पार्टी की अगली बैंठक मुजफ्फनगर में और उसके बाद मेरठ में होगी। 

गौरतलब है कि  सिद्दीकी को मायावती ने पिछली नौ मई को बसपा से निष्कासित कर दिया था। उन्होने 20 मई को राष्ट्रीय बहुजन मोर्चा गठित किया था। वह उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य हैं। उनके सहारनपुर दौरे में उनका पुत्र अफजल सिद्दीकी साथ में था। 

Tags:    

Similar News