बसपा भाईचारा समितियां बनाकर लोगों को पार्टी से जोड़ रही है : कुशवाहा
बहुजन सामाज पार्टी (बसपा) के प्रदेश अध्यक्ष आर एस कुशवाहा ने कहा कि गांव-गांव जाकर भाईचारा समितियों का गठन कर सभी को पार्टी से जोड़ने का काम किया जा रहा है;
हमीरपुर। बहुजन सामाज पार्टी (बसपा) के प्रदेश अध्यक्ष आर एस कुशवाहा ने कहा कि गांव-गांव जाकर भाईचारा समितियों का गठन कर सभी को पार्टी से जोड़ने का काम किया जा रहा है।
श्री कुशवाहा ने रविवार को यहां पार्टी कार्यकर्ताओं एवं भाईचारा सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये कहा कि बूथ प्रभारी ही एक न एक दिन बड़ा नेता बनकर लोगों का नेतृत्व करता है। इसलिये सभी कार्यकर्ता बूथ स्तर पर जाकर पार्टी को मजबूत करें।
उन्होने कहा कह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने साढे चार वर्षो तक देश की जनता को गुमराह करने का काम किया है। उन्होने कहा कि बीजेपी का अर्थ है बिल्कुल झूठी पार्टी। भाजपा ने सभी के खातों में रूपये पहुंचाने का प्रलोभन देकर वोट तो ले लिया,लेकिन आज तक किसी के खाते में एक रूपया भी नहीं आया।
उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंदिर मामले को लटका कर गुमराह करते आ रहे है। भाजपा की कई बार सरकार बनने पर आज तक मंदिर नहीं बना। इसलिये लोगों का विश्वास उठ गया है।
इस मौके पर मण्डल कोआर्डिनेटर रामफूल निषाद ने सामंतवादी व्यवस्था पर प्रहार करते हुये कहा कि
संविधान के नीतियों को सब कोई नहीं जान सकता। उन्होने निषाद बिरादरी से आह्वान किया कि उनका हित सिर्फ बसपा में है सभी दलों के लोग उनको गुमराह कर वोट लेते रहे है,लेकिन बाद में उनकी उपेक्षा होती रही है।