BSP ने 100 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने राज्य विधानसभा चुनाव के लिए 100 उम्मीदवारों की तीसरी सूची आज जारी की।;

Update: 2017-01-07 15:32 GMT

लखनऊ।  बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने राज्य विधानसभा चुनाव के लिए 100 उम्मीदवारों की तीसरी सूची आज जारी की।  इससे पहले दो सूची वह कल और परसों जारी कर चुकी हैं। बसपा अध्यक्ष ने चौथी सूची कल जारी करने की घोषणा की है।

 मायावती ने बसपा के प्रदेश अध्यक्ष रामअचल राजभर को अम्बेडकरनगर जिले की अकबरपुर सीट से उम्मीदवार घोषित किया है जबकि उसी जिले के कटेहरी सीट से पूर्वमंत्री लालजी वर्मा प्रत्याशी बनाये गये हैं। 

बसपा अध्यक्ष ने राज्य विधानसभा की कुल 403 सीटों में 87 दलितों, 97 मुस्लिमों, 106 पिछडे वर्ग और 113 अगडी जातियों को टिकट देने की घोषणा की है। अगडी जातियों में 66 ब्राह्मण, 36 क्षत्रिय और 11 सीटें कायस्थ, वैश्य और पंजाबी बिरादरी को दी गयी हैं। 

Tags:    

Similar News