बसपा के अकील अहमद कुरैशी सपा में शामिल
हाथरस में बहुजन समाज पार्टी(बसपा) के उपाध्यक्ष एवं अलीगढ़ आगरा मण्डल जोन के कोआडिनेटर रहे डा. अकील अहमद कुरैशी आज समाजवादी पार्टी(सपा) में शामिल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-11 23:39 GMT
लखनऊ। हाथरस में बहुजन समाज पार्टी(बसपा) के उपाध्यक्ष एवं अलीगढ़ आगरा मण्डल जोन के कोआडिनेटर रहे डा. अकील अहमद कुरैशी आज समाजवादी पार्टी(सपा) में शामिल हो गए।
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने यहां बताया कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति मिलने के बाद श्री कुरैशी समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए।
श्री कुरैशी ने सपा की नीतियों तथा अखिलेश यादव के नेतृत्व के प्रति आस्था जताते हुए पार्टी को मजबूत करने की बात कही। सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि श्री कुरैशी के आने से नगर निकाय चुनाव में पार्टी को बड़ी सफलता मिलेगी।