बीएसएफ ने दो पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया
बीएसएफ की कार्रवाई में भारत-पाकिस्तान सीमा पर पंजाब के अजनाला सेक्टर में शाहपुर चौकी के समीप कल देर रात दो पाकिस्तानी घुुसपैठियों मारे गये तथा एक अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-20 17:35 GMT
चंडीगढ़। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की कार्रवाई में भारत-पाकिस्तान सीमा पर पंजाब के अजनाला सेक्टर में शाहपुर चौकी के समीप कल देर रात दो पाकिस्तानी घुुसपैठियों मारे गये तथा एक अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया।
बीएसएफ के प्रवक्ता ने आज बताया कि जवानों ने कल आधी रात शाहपुर अग्रिम चौकी के पास तीन घुसपैठियों को भारतीय क्षेत्र में घुसते देखा तो उन्हें ललकारा।
इसके बाद घुसपैठियों ने जवानों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें दो घुसपैठिये मारे गये और एक पाकिस्तान की सीमा में भाग गया।
जवानों ने सुबह इलाके की तलाशी ली तो उन्हें चार किलोग्राम हेरोइन,एक ए के राइफल, एक पिस्तौल, दो दर्जन कारतूस, एक पाकिस्तानी सिम कार्ड 20 हजार रुपये मूल्य की पाकिस्तानी मुद्रा मिली।