बीएसएफ के जवानों ने हेरोइन बरामद की
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने पंजाब में फिरोजपुर सेक्टर की अग्रिम चौकी से चार किलो चार सौ ग्राम हेरोइन बरामद की है।;
जालंधर। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने पंजाब में फिरोजपुर सेक्टर की अग्रिम चौकी से चार किलो चार सौ ग्राम हेरोइन बरामद की है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 22 करोड़ 50 लाख रुपए आंकी गयी है। बीएसएफ ने पंजाब से सटी सीमाओं से इस वर्ष अब तक लगभग 850 करोड़ रूपये की 170 किलो 627 ग्राम हेरोइन बरामद की है।
यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बीएसएफ के उपमहानिरीक्षक आर एस कटारिया ने बताया कि पंजाब फ्रंटियर के महानिरीक्षक अनिल पालीवाल के दिशा निर्देशों के अनुसार पंजाब फ्रंटियर के सभी सेक्टरों में मादक पदार्थों की तस्करी तथा असामाजिक तत्वों को रोकने के लिए सीमा पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि एक नवंबर की दोपहर को सर्तक जवानों ने सीमा के नजदीक तलाशी के दौरान जमीन में दबा कर रखे गए हेरोइन के चार पैक्ट बरामद किए जिनका कुल वजन चार किला चार सौ ग्राम था।
कटारिया ने बताया कि बीएसएफ ने अब तक कुल 170 किलो 627 ग्राम हेरोइन, 1982 ग्राम अफीम, 19 हथियार, 32 मैगजीन, 683 कारतूस, 35 पाक सिम कार्ड बरामद किए हैं।
इस वर्ष अब तक छह पाकिस्तानी घुसपैठिए मारे गए हैं जबकि 60 भारतीयों, चार बंगलादेशी और 24 पाकिस्तानी घुसपैठिये सीमा पार करते हुए पकड़े गये हैं।