महिला से छेड़छाड़ के आरोप में BSF जवान की पिटाई
त्रिपुरा के उनोकोटी जिले के इरानी मागुरुलि गांव के ग्रामीणों ने एक महिला से छेड़छाड़ के आरोपी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान की पिटाई कर दी;
अगरतला। त्रिपुरा के उनोकोटी जिले के इरानी मागुरुलि गांव के ग्रामीणों ने एक महिला से छेड़छाड़ के आरोपी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान की पिटाई कर दी।
पुलिस ने आज यहां बताया कि आरोपी जवान की पहचान हबीबुल्ला के रूप में हुई है जो बीएसएफ के 55वें बटालियन का जवान है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कल रात यहां के आशुतोष शुकला वैद्य के घर पर जब सब लोग सो रहे थे तभी हबीबुल्ला घर में घुसकर एक महिला के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की। महिला के शोर मचाने के बाद परिवार के लोगों ने जवान को पकड़ लिया। इस बीच वहां ग्रामीण इक्कठा हो गये और जवान की पिटाई कर उसे एक कमरे में बंद कर दिया।
पुलिस को जब इस घटना की जानकरी मिली तो जवान को इलाज के लिये कैलाशहर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन स्थिति गंभीर होने पर उसे अगरतला सरकारी मेडिकल कॉलेज (एजीएमसी) में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसे खतरे से बाहर बताया है।
पिछले सप्ताह भी एक जनजातीय महिला के द्वारा छेड़छाड़ का विरोध करने पर बीएसएफ के एक जवान ने उसे गोली मार दी थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक त्रिपुरा में पिछले एक साल में नागरिकाें और बीएसएफ के बीच 13 बार संघर्ष हुआ है।