बीएसएफ जवान की पत्नी ने की आत्महत्या
28 सितम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के देवबंद क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान की पत्नी ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-28 18:15 GMT
देवबंद। उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के देवबंद क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान की पत्नी ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के अनुसार बाबूपुर नंगली गांव निवासी बीएसएफ जवान की पत्नी ममता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।मृतका के परिजनों ने ससुराल के लोगों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है।
उसका पति सुनील दो दिन पहले ही अवकाश लेकर घर आया था। ममता के मायके वालों ने मौके पर पहुंचकर शुरू कर हंगामा कर दिया।
उनका आरोप था कि सुनील उनकी बेटी के साथ मारपीट करता था और मायके से दहेज लाने का दबाव बनाता था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।