बिजली उपभोक्ताओं के लिए बीएसईएस की योजना

दिल्ली के दक्षिणी, पूर्वी व पश्चिमी क्षेत्र के बिजली उपभोक्ता यदि अपने बिजली बिल को भुगतान की तारीख से पहले और डिजिटल तरीके से भुगतान करेंगे तो उन्हें मार्च महीने में चार हजार रुपये तक का कैश बैक मिल;

Update: 2018-02-28 14:02 GMT

नई दिल्ली।  दिल्ली के दक्षिणी, पूर्वी व पश्चिमी क्षेत्र के बिजली उपभोक्ता यदि अपने बिजली बिल को भुगतान की तारीख से पहले और डिजिटल तरीके से भुगतान करेंगे तो उन्हें मार्च महीने में चार हजार रुपये तक का कैश बैक मिल सकता है। इस कैशबैक स्कीम का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ताओं को मार्च महीने के अपने बिजली बिल का भुगतान तारीख से पहले और अप्रैल माह के बिल का भुगतान भी मार्च में ही करना होगा।

योजना का हिस्सा बनने के लिए उपभोक्ता का बिजली बिल कम से कम 100 रुपये का होना चाहिए। बीएसईएस ने इस योजना का ऐलान करते हुए कहा कि कैशबैक की रकम मार्च महीने के लिए 10 रूपये से 2000 रूपये के बीच रहेगी। उपभोक्ता अप्रैल के बिल पर भी इतनी की रकम का कैशबैक ले सकते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें अप्रैल के बिल का प्री-पेमेंट करना होगा। यानी, अप्रैल का बिल उन्हें मार्च में ही भुगतान करना पड़ेगा। इस तरह, उन्हें मार्च के बिल भुगतान पर 2000 रुपये तक का और फिर, अप्रैल के बिल के प्री-पेमेंट पर अलग से 2000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा।

यानी, मार्च महीने में दोनों भुगतानों पर उन्हें कुल 4000 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है। यह बीएसईएस उपभोक्ताओं के लिए खास तौर पर लाई गई अब तक की सबसे बड़ी कैशबैक स्कीम है। बिल का यह भुगतान उन्हें उन्हें पेटीएम की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से करना होगा। भुगतान के वक्त प्रोमो कोड के तौर पर बीएसईएस 2000 का इस्तेमाल करें। बिल भुगतान के 24 घंटे के भीतर उपभोक्ता के पेटीएम अकाउंट में कैशबैक क्रेडिट कर दिया जाएगा।

बीएसईएस प्रवक्ता के मुताबिक, डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के साथ-साथ, समय पर बिल भुगतान करने वाले बीएसईएस उपभोक्ताओं को वित्तीय लाभ पहुंचाने के लिए योजना लाए हैं। बता दें कि बिजली वितरण कंपनियां बीआरपीएल और बीवाईपीएल रिलायंस इंफ्रास्टक्चर लिमिटेड और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार के बीच संयुक्त उद्यम हैं। 


Full View

Tags:    

Similar News