सर्पदंश से भाई की मौत,बहन गंभीर 

बलरामपुर जिले के ग्राम सरनाडीह में शुक्रवार की देर रात जमीन पर सोए भाई-बहन को जहरीले सांप ने काटा जिससे भाई की अस्पताल पहुंचने पर मौत हो गई वहीं बहन की गंभीर स्थिति को देखते हुये उसे भर्ती करवाया गया

Update: 2017-08-21 13:22 GMT

धमतरी।  बलरामपुर जिले के ग्राम सरनाडीह में शुक्रवार की देर रात जमीन पर सोए भाई-बहन को जहरीले सांप ने काटा, जिससे भाई की अस्पताल पहुंचने पर मौत हो गई, वहीं बहन की गंभीर स्थिति को देखते हुये उसका उपचार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार ग्राम सरनाडीह निवासी रामबिलास का 12 वर्षीय पुत्र चंद्रशेखर व उसकी पुत्री सीमा सहित परिवार के अन्य लोग शुक्रवार की रात खाना खाकर एक कमरे में जमीन पर सोए थे। रात दो बजे के लगभग अचानक चंद्रशेखर ने उठकर अपने पिता को जानकारी दी कि घर में सांप घुस गया है। पूरा परिवार सांप की खोजबीन में लग गया। अचानक बोरे के नीचे करैत सांप दिखा, जिसे किसी तरह परिवार ने बाहर निकाला।

रामबिलास ने अपने पुत्र और पुत्री से पूछा कि तुम्हें सांप ने तो नहीं काटा है, परंतु दोनों ने कुछ नहीं कहा। सुबह दोनों की तबियत अचानक खराब हो जाने पर दोनों को बलरामपुर अस्पताल लाया गया। वहां से दोनों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल रिफर कर दिया गया, यहां लाते ही चंद्रशेखर की मौत हो गई। गंभीर स्थिति में उसकी बहन का उपचार जारी है। 

Tags:    

Similar News