जमीनी विवाद मे भाई ने की भाई की हत्या

मुरादनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव सुल्तानपुर में खेती की जमीन बेचने से इंकार करने पर मंगलवार देर रात एक युवक ने गोली मारकर छोटे भाई की हत्या कर दी;

Update: 2018-04-26 13:20 GMT

गाजियाबाद। मुरादनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव सुल्तानपुर में खेती की जमीन बेचने से इंकार करने पर मंगलवार देर रात एक युवक ने गोली मारकर छोटे भाई की हत्या कर दी। 

हत्या करने के बाद युवक मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि दोनों भाइयों में काफी समय से संपत्ति जमीनी विवाद चल रहा था। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। बता दें कि मृतक व आरोपी अपने बड़े भाई की हत्या के आरोप में जेल भी जा चुके हैं। गांव सुल्तानपुर में शकुंलता देवी पुत्र कुलदीप कुमार व प्रदीप कुमार के साथ रहती हैं। 

शकुंलता के पति राजेंद्र कुमार की काफी समय पहले मौत हो चुकी है। शकुंतला के नाम 13 बीघा कृषि भूमि है। बताया जा रहा है कि प्रदीप अपने हिस्से की कृषि भूमि बेचना चाहता था। लेकिन कुलदीप इन्कार कर रहा था। मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे इसी बात पर कुलदीप व प्रदीप के बीच कहासुनी हो गई।

विवाद इतना बढ़ा कि दोनों भाई मकान के आंगन में आ गए और कुलदीप ने प्रदीप की जमकर पिटाई कर दी। नाराज होकर प्रदीप कमरे से तमंचा निकाल लाया और कुलदीप को गोली मार दी। गोली लगते ही कुलदीप जमीन पर गिर पड़ा। 

गोली चलने की आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और प्रदीप को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गया। अभी तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं आई है। गांव सुल्तानपुर में हुई हत्या की खबर पाकर सीओ सदर प्रभात कुमार भी मौके पर पहुंचे और थाना प्रभारी को जल्द ही हत्या करने वालों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं।

Tags:    

Similar News