हरदोई में सड़क हादसे में जीजा साले की मौत

उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के कासिमपुर क्षेत्र में सोमवार देर रात ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार जीजा साले की मृत्यु हो गई;

Update: 2020-09-29 01:42 GMT

हरदोई। उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के कासिमपुर क्षेत्र में सोमवार देर रात ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार जीजा साले की मृत्यु हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि उन्नाव जिले के बेहटा मुजाबर थाना क्षेत्र के गोरियाकला निवासी यासीन अली (50) की पत्नी का पथरी का ऑपरेशन कासिमपुर थाना क्षेत्र के सरहरी स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में हुआ है। सोमवार रात यासीन अली अपने साले जान मोहम्मद (50 ) के साथ बाइक से अस्पताल खाना देने के लिए गया था।

उन्होने बताया कि रात लगभग साढ़े नौ बजे दोनों बाइक से वापस शौकतखेड़ा जा रहे थे कि इसी दौरान कासिमपुर थाना क्षेत्र में ग्राम देवारी के निकट अलीपुर मोड़ पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनो की मौके पर ही मृत्यु हो गयी।

Full View

Tags:    

Similar News