बांदा में बाइक फिसलने से साले बहनोई की मृत्यु
उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के मटौन्ध क्षेत्र में मोटरसाइकिल फिसल जाने से साले -बहनोई की मृत्यु हो गई ।;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-12 15:45 GMT
बांदा । उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के मटौन्ध क्षेत्र में मोटरसाइकिल फिसल जाने से साले -बहनोई की मृत्यु हो गई ।
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात बनियापुर गांव निवासी युवक बहनोई चुनुबाद (35) मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के सरबई क्षेत्र में स्थित खावन खेड़ा गांव निवासी अपने साले जालपा (20) को लेकर गांव जा रहा था। भुरेड़ी गांव के निकट तेज रफ्तार से जा रही बाइक सड़क में फिसल गई जिससे दोनों युवक सड़क में गिर गये।
उन्होने बताया कि घायलों को तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया जहां उनकी मृत्यु हो गई।