जबलपुर में दिनदहाड़े 50 लाख की लूट

जबलपुर ! मध्यप्रदेश में जबलपुर के नेपियर टाउन में आज दोपहर एक लुटेरे ने फ्लैट में महिला को गन पाइंट पर रखकर 50 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया।;

Update: 2017-01-27 22:26 GMT

जबलपुर !   मध्यप्रदेश में जबलपुर के नेपियर टाउन में आज दोपहर एक लुटेरे ने फ्लैट में महिला को गन पाइंट पर रखकर 50 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस सीसटीवी फुटेज के आधार पर उसे तलाश रही है।
ओमती पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार मुस्कान अपार्टमेंट निवासी दिनेश आशानी की पत्नी पूजा और उनका बच्चा आज दोपहर घर पर थे। करीब 1.30 बजे सेल्समैन की वेशभूषा में ण्क युवक उनके फ्लैट में पहुंचा। पूजा के दरवाजा खोलते ही आरोपी ने उस पर पिस्टल अड़ा दी और उसे अंदर ले गया। जहां गन प्वाइंट पर रखकर उसने घर से करीब 50 लाख रुपये के जेवर और नगदी लेकर चंपत हो गया।
दिनदहाड़े हुई वारदात की सूचना लगते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जीपी पाराशर, ओमती नगर पुलिस अधीक्षक अजीम खान, थाना प्रभारी अरविंद चौबे सहित फिंगर एक्सपर्ट की टीम सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक घटना के दौरान लुटेरा घर के समीप लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है। इसमें आरोपी का चेहरा स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है, जिसमें वह घर में आते एवं जाते हुए दिख रहा है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे से मिले फुटेज को सार्वजनिक करते हुए चारों ओर नाकाबंदी करते हुए आरोपी की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News