ब्रिटिश एयरवेज ने भारतीय परिवार के साथ की बदसलूकी ,जांच के आदेश

ब्रिटिश एयरवेज पर एक परिवार ने बड़ा आरोप लगाया;

Update: 2018-08-09 17:22 GMT

नई दिल्ली ।ब्रिटिश एयरवेज पर एक परिवार ने बड़ा आरोप लगायाहै। आरोप है कि ब्रिटिश एयरवेज की लंदन-बर्लिन फ्लाइट में केबिन क्रू के एक सदस्य ने बहुत खराब टिप्पणी की और एक भारतीय परिवार को सिर्फ इसलिए विमान से उतार दिया क्योंकि उनका 3 साल का बच्चा फ्लाइट के दौरान रोने लगा था ।

ब्रिटिश एयरवेज ने कहा है कि अगर ऐसा है तो मामले की जांच करेंगे । भारतीस परिवार ने यह आरोप लगाया कि ब्रिटिश एयरवेज ने उनके साथ भेदभाव किया है ।

आपको बता दे कि यह अपमानजनक घटना एक ब्रिटिश एयरवेज की लंदन-बर्लिन फ्लाइट (BA 8495) में

हुई। घटना 23 जुलाई  1984 बैच के एक भारतीय इंजिनयरिंग सर्विस के अधिकारी के साथ हुई। और अभी ट्रांसपोर्ट मंत्रालय में है। उन्होंने इस मामले की शिकायत विमानन मंत्री सुरेश प्रभु से की है। उन्होंने कहा कि उन्हें रंगभेद और बहुत अपमानजनक व्यवहार का सामना करना पड़ा।

 घटना पर ब्रिटिश एयरवेज के प्रवक्ता ने कहा, 'हम ऐसी घटनाओं को गंभीरता से लेते हैं। किसी भी शख्‍स के साथ इस तरह का बर्ताव बर्दाश्‍त नहीं किया जा सकता। हम अपने कस्टमर से लगातार संपर्क में हैं और इस घटना की जांच शुरू कर दी गई है।'

Tags:    

Similar News