ब्रिटेन : सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सांसद वापस लौटेंगे

ब्रिटेन के सांसद सुप्रीम कोर्ट के फैसले के एक दिन बाद बुधवार को संसद लौटेंगे;

Update: 2019-09-25 23:13 GMT

लंदन। ब्रिटेन के सांसद सुप्रीम कोर्ट के फैसले के एक दिन बाद बुधवार को संसद लौटेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने अपने ऐतिहासिक फैसले में कहा कि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का देश की संसद को ब्रेक्सिट की समय सीमा से पहले पांच हफ्ते के लिए निलंबित करना या स्थगित करने का फैसला गैरकानूनी है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार के सर्वसम्मति से आदेश पर प्रतिक्रिया के तौर पर जॉनसन न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) से जल्दी लौट रहे हैं, जबकि विपक्षी लेबर पार्टी ने अपने सम्मेलन को छोटा कर दिया है।

जॉनसन ने कहा है कि वह इस फैसले से असहमत हैं, लेकिन इसका सम्मान करते हैं। वह इस्तीफा मांगे जाने का सामना कर रहे हैं।

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आदेश के बाद महारानी से बातचीत की। लेकिन उनकी बातचीत का कोई विवरण नहीं दिया गया। जॉनसन न्यूयॉर्क में यूएनजीए में भाग ले रहे हैं।

अधिकारी ने कहा कि उन्होंने अपने कैबिनेट के साथ 30 मिनट तक फोन कॉल की।

बीबीसी को एक सूत्र ने बताया कि कॉमंस के नेता जैकब रेस मोग ने कैबिनेट मंत्रियों से कहा कि अदालत की यह कार्रवाई 'संवैधानिक तख्तापलट' की तरह है।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, जॉनसन ने 28 अगस्त को संसद को पांच हफ्ते के लिए निलंबित करने का आदेश दिया था। यह आदेश 10 सितंबर से लागू हुआ।

सुप्रीम कोर्ट का मंगलवार का आदेश तीन दिन की सुनवाई के बाद आया। सुप्रीम कोर्ट प्रचारक व कारोबारी महिला जीना मिलर व दूसरा सरकार की- दो अपील पर सुनवाई कर रही थी।

Full View

Tags:    

Similar News