शाम से बंद हो जाएगा लोहे का पुल
मरम्मत कार्य के चलते पुरानी दिल्ली स्टेशन के समीप यमुना नदी पर बने पुराना यमुना पुल व लोहे के पुल के नाम से मशहूर इस पुल को सात नवम्बर को शाम सात बजे से आठ नवम्बर, बुधवार सुबह नौ बजे तक बंद किया जाएगा;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-11-07 00:38 GMT
नई दिल्ली। मरम्मत कार्य के चलते पुरानी दिल्ली स्टेशन के समीप यमुना नदी पर बने पुराना यमुना पुल व लोहे के पुल के नाम से मशहूर इस पुल को मंगलवार, सात नवम्बर को शाम सात बजे से आठ नवम्बर, बुधवार सुबह नौ बजे तक बंद किया जाएगा। उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल के अधिकारियों के अनुसार लोहे के पुल से इस दौरान रेलगाडिय़ों का आवागमन होगा लेकिन सड़क यातायात के लिए पुल पूरी तरह से बंद रहेगा। बता दें कि यह पुल गांधी नगर व पुरानी दिल्ली, चांदनी चौक के इलाकों को आपस में जोड़ता है और इन इलाकों में आवाजाही के लिए यह एक माध्यम है।